हर्षोल्लास से मनाया स्वामी विवेकानंद का जन्मदिवस

Ankit Mamgain
0

उत्तरकाशी में युवा दिवस पर महाविद्यालय के एनसीसी कैडिट्स ने किया रक्तदान। - फोटो : UTTER KASHI
उत्तरकाशी में युवा दिवस पर महाविद्यालय के एनसीसी कैडिट्स ने किया रक्तदान। - फोटो : UTTER KASHI

 जनपद में स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन युवा दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न कॉलेज व स्कूलों में सामान्य ज्ञान, निबंध व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।




रामचंद्र उनियाल राजकीय महाविद्यालय में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में 89 छात्रों ने प्रतिभाग किया। एबीवीपी उत्तरकाशी इकाई ने कॉलेज सभागार में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें सचिन चौहान, संकित राणा, सूरज राणा ने प्रथम, देवशिवहरे, देव असवाल, सौरभ सिंह ने द्वितीय, अमित भट्ट, गौतम, हिमांशु रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।



नगर अध्यक्ष डॉ. जय हरि श्रीवास्तव ने परिषद के इतिहास की जानकारी दी। एबीवीपी चिन्यालीसौड़ शाखा ने सरस्वती शिशु मंदिर चिन्यालीसौड़ में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने छात्रों को स्वामी विवेकानंद से प्रेरणा लेने की बात कही। जिसमें प्रतिभाग करने वाली 48 टीमों में से विपिन कैंतुरा, शीतल रमोला, रंजना चौहान ने प्रथम, साहिल बिष्ट, आंचल, अदिति ने द्वितीय व सचिन बिष्ट, सचिन राणा व देवराज सिंह तृतीय स्थान पर रहे।


एबीवीपी की यमुनाघाटी पुरोला बड़कोट इकाई द्वारा आयोजित भाषण प्रतियोगिता में आसिता व ऋचा ने प्रथम, घनश्याम ने द्वितीय व अक्षत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर संयोजक डॉ. विपिन चंद्र, डॉ. प्रियंका संगल, डॉ. नेपाल सिंह, डॉ. पूनम, डॉ. शीशपाल, डॉ. सुधीर मलिक, डॉ. प्रियंका, डॉ. मुकेश बडोनी, डॉ. मुकेश रावत, डॉ. प्रीति, डॉ. मधु, डॉ. राजेश, गंगोत्री, डॉ. आकाश चंद्र मिश्र, प्रदेश सहमंत्री अमित धनोला, राजपुष्प, रमेश चौहान, दीपक रावत, हरेंद्र राणा, नितिन पयाल आदि मौजूद रहे।

एनसीसी के 11 कैडेटों ने किया रक्तदान

उत्तरकाशी महाविद्यालय के एनसीसी इकाई की ओर से जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 11 कैडेटों के साथ कॉलेज के कर्मचारियों ने भी रक्तदान किया। वहीं कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने एड्स की रोकथाम पर विचार गोष्ठी आयोजित की। इस मौके पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. महेंद्र परमार, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विपिन चंद्र, प्रियंका संगल, एसयूओ मीनाक्षी व यूओ विश्वजीत आदि मौजूद रहे।

Source

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(7)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More..
Accept !