आभूषण और 60 हजार की नकदी चोरी

Ankit Mamgain

मिस्सरवाला में मकान में चोरी के बाद अस्त-व्यस्त पड़ा सामान। - फोटो : RISHIKESH
मिस्सरवाला में मकान में चोरी के बाद अस्त-व्यस्त पड़ा सामान। - फोटो : RISHIKESH

 डोईवाला। कोतवाली के मिस्सरवाला क्षेत्र में एक मकान में चोरों ने सेंधमारी कर नकदी और आभूषण पर हाथ साफ कर लिया। पीड़ित ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी है।



नगर पालिका वार्ड एक मिस्सरवाला क्षेत्र में योगाचार्य अमित सिंह बिष्ट का दोमंजिला मकान है। ऊपर के कमरों में वह परिवार के साथ रहते हैं। सोमवार की रात वह नीचे के कमरे में ताला लगाकर ऊपर सोने चले गऐ थे। मंगलवार की सुबह उठकर देखा तो ताला खुला पाया। अंदर जाकर देखा तो सामान अस्त व्यस्त पड़ा मिला। तत्काल घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। पीड़ित ने तहरीर में बताया कि आभूषणों के अलावा करीब 60 हजार की नकदी चोरी हुई है। जो बच्चे के जन्मदिन समारोह को मनाने के लिए रखी गई थी। कोतवाल सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि पुलिस मामले को तहरीर मिल गइ है और बेहद गंभीरता से लेकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है। आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों से फुटेज खंगाली जा रही है।

Source

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
Share on WhatsApp