उत्तराखंड बजट सत्र 2023: गैरसैण के लिए अधिकारी रवाना, 13 -18 मार्च तक चलेगा सत्र

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए 

उत्तराखंड बजट सत्र 2023: 13 से 18 मार्च तक भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में सत्र चलेगा। भीड़ को न बढ़ने देने के लिए इस बार विधायकों और अधिकारियों को संपर्क अधिकारी उपलब्ध नहीं कराने का फैसला लिया गया है।


यह भी पढ़ें : 


ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में बजट सत्र के लिए अधिकारी व कर्मचारी रवाना होंगे। भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में 13 से 18 मार्च तक सत्र चलेगा। सचिवालय और विधानसभा सचिवालय के साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। 


यह भी पढ़ें : 


शनिवार से कर्मचारी गैरसैंण के लिए रवाना होंगे। भराड़ीसैंण में भीड़ बढ़ने से बचने के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने विधायकों और अधिकारियों को संपर्क अधिकारी उपलब्ध नहीं कराने का फैसला लिया है। इस बार विधानसभा सत्र के लिए अधिकारियों की भी रोटेशन में ड्यूटी लगाई गई है, जिससे भीड़ बढ़ने से व्यवस्था प्रभावित न हो।

Previous Post Next Post