Rudrapur News: छत से कूदकर महिला ने की ख़ुदकुशी, हाथ में लिखा पति और ससुराल जिम्मेदार

Rudrapur News: छत से कूदकर महिला ने की ख़ुदकुशी, हाथ में लिखा पति और ससुराल जिम्मेदार


रुद्रपुर समाचार: मेट्रोपोलिस सोसाइटी में रहने वाली 45 वर्षीय महिला माधुरी सिंह ने छत से कूदकर जान दे दी.  मृतका ने हाथ में लिखा है की उसकी मौत के जिम्मेदार उसका पति और ससुराल है. परिवारजनों के मुताबिक महिला  बुधवार सुबह अचानक घर से निकली और घर को बाहर से कुण्डी मारकर छत पर चली गयी. 



 यह भी पढ़ें :



इसके बाद वह सड़क पर पड़ी हुई मिली. पुलिस ने शव को पोस्ट मोर्टेम के बाद परिवार के सुपुर्द कर दिया है. मूल रूप से नवाब गंज गोंडा निवासी शैलेन्द्र सिंह पत्नी और बेटे के साथ किराये पर मेट्रोपुलिस सोसाइटी में रहते थे.


 यह भी पढ़ें :


बुधवार सुबह दरवाजे पर कुण्डी लगाकर महिला छत पर चली गयी और फिर उसका शव सड़क पर पड़ा मिला. आनन-फानन में बेटा उनको अस्पताल ले कर पहुंचा. जहाँ उन्हें मृत घोषित किया गया. थाना प्रभारी का कहना है की मौत के सभी पहलुओं और कारणों की जांच की जा रही है .

Previous Post Next Post