भाषण में नेहा, पोस्टर में रेशमा व निबंध में शोएब अव्वल

Ankit Mamgain

अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस
अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस

 अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में पीजी कालेज में महिला प्रकोष्ठ की ओर से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जबकि उत्तराखंड पुलिस वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से ज्ञानसू पुलिस लाइन में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया।


कार्यक्रम का प्राचार्य प्रो. सविता गैरोला ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर हुई भाषण प्रतियोगिता में नेहा नौटियाल, पोस्टर में रेशमा कलूड़ा, निबंध में शोएब बेग, रंगोली में रूपा, अमीषा, हेमलता एवं मोनिका के ग्रुप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं ज्ञानसू पुलिस लाइन में आयोजित चिकित्सा शिविर में डा. सविता चौधरी एवं डा. सोवना ने महिला पुलिस अधिकारी, कर्मचारी एवं परिजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस मौके पर हुई व्याख्यान प्रतियोगिता में एसआई गीता प्रथम तथा कांस्टेबल किरन दूसरे स्थान पर रहीं।


असी गंगा घाटी के भंकोली गांव में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र की तमाम महिला पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ममता रावत, एसपी मणिकांत मिश्रा, एडीएम तीर्थपाल सिंह, ब्लाक प्रमुख विनीता रावत, पूर्व पालिकाध्यक्ष सुधा गुप्ता, गोपाल थपलियाल, जगमोहन रावत, दीपमाला, सरिता आदि मौजूद रहे। इधर, पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन से जुड़े कर्मचारियों ने महिला दिवस पर सरकार से पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की।

Source


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
Share on WhatsApp