दुकान से एक कुंतल प्रतिबंधित पॉलिथीन पकड़ी, 25 हजार का जुर्माना

Ankit Mamgain

रुपये - फोटो : pixabay
रुपये - फोटो : pixabay

 नगर निगम की टीम ने पुराना रोडवेज बस अड्डा रोड पर एक बर्थ डे गिफ्ट की दुकान पर छापा मारकर एक कुंतल प्रतिबंधित पॉलिथीन जब्त की। निगम ने दुकानदार पर 25 हजार का जुर्माना लगाया है।



नगर निगम के सफाई निरीक्षक सचिन रावत और प्रशांत कुकरेती हीरालाल रोड पर रुटीन चेकिंग के लिए निकले थे। जैसे ही वह पुराना रोडवेेज बस अड्डे के पास एक बर्थ डे गिफ्ट की दुकान में पहुंचे तो वहां पर कुछ बैग में प्रतिबंधित पॉलिथीन मिली। जब संबंधित दुुकानदार से जानकारी हासिल की गई तो दुकानदार का कहना था उसने नई दुकान खोली है, शहर में पॉलीथिन पर प्रतिबंध को लेकर उसे कोई जानकारी नहीं है।



उन्होंने बताया कि मौके से अलग अलग बैग में एक कुंतल प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त की गई। दुकानदार पर 25 हजार का जुर्माना लगाया गया। दुकानदार का कहना था कि यह पॉलिथीन सहारनपुर से मंगाया गया था। बताया कि शहर में पॉलिथीन के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

Source

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
Share on WhatsApp