![]() |
प्रतीकात्मक |
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर पुरानी पेंशन बहाली मंच आंदोलन तेज करते हुए जल्द ही संगोष्ठी, रैली व धरना का आयोजन करेगा। मंच के जिलाध्यक्ष सौम्य ढौंड़ियाल ने बताया कि सरकार से लंबे समय से पुरानी पेंशन बहाली की मांग की जा रही है, लेकिन अभी तक मांग को अनसुना किया जा रहा है। कहा कि अक्तूबर 2005 से तैनात शिक्षक/कर्मचारियों को पेंशन से वंचित रखा गया है। साथ ही जो पेंशन व्यवस्था की गई है, वह बाजार के तहत है, जिसका सेवानिवृत्त होने पर शिक्षक/कर्मचारियों को कोई लाभ मिलने वाला नहीं हैं।संवाद
हमें आपकी राय जानना अच्छा लगेगा! उत्तराखंड और देश-दुनिया की ख़बरों पर अपने विचार और सुझाव नीचे टिप्पणी बॉक्स में लिखें।
हम आपके कमेंट्स का इंतज़ार कर रहे हैं।