देहरादून: उत्तराखंड शासन ने रविवार, 2 अगस्त, 2025 को एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस फेरबदल के तहत चार भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), दो प्रांतीय सिविल सेवा (PCS), और पाँच सचिवालय सेवा के अधिकारियों का तबादला किया गया है । कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग-01 द्वारा जारी आदेश में, अधिकारियों को उनके वर्तमान पदों से मुक्त कर नए विभागों में तैनात किया गया है।
इन IAS अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण 👨💼
- श्री अहमद इकबाल (IAS-2010), जो अपर सचिव, वित्त और ऊर्जा जैसे विभागों में कार्यरत थे, को अपर सचिव, बाल विकास, महिला कल्याण, निदेशक-ICDS, और निदेशक, महिला कल्याण के पदों से हटाकर अपर सचिव, आवास विभाग, और मुख्य कार्यपालक अधिकारी, भागीरथी नदी घाटी विकास प्राधिकरण, देहरादून के रूप में नियुक्त किया गया है ।
- सुश्री रंजना राजगुरू (IAS-2010), जो अपर सचिव, विद्यालयी शिक्षा और बाल विकास जैसे पदों पर थीं, को अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के पद से हटाकर अपर सचिव, आबकारी विभाग में तैनात किया गया है ।
- श्री अनुराधा पाल (IAS-2016), अपर सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग, को अपर सचिव, कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है ।
- श्री नरेन्द्र सिंह भण्डारी (IAS-2016), अपर सचिव-नियोजन, को निदेशक-ICDS और निदेशक, महिला कल्याण की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है ।
साथ ही इन PCS और सचिवालय सेवा के अधिकारियों का भी हुआ तबादला 📋
- श्री बी. एल. राणा (PCS), जो अपर सचिव-मा. मुख्यमंत्री के पद पर थे, को अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद्, देहरादून के रूप में नियुक्त किया गया है ।
- श्री नरेन्द्र सिंह (PCS), अपर आयुक्त-आबकारी, को कुलसचिव (रजिस्ट्रार), उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय, हर्रावाला, देहरादून के पद पर तैनात किया गया है ।
- श्री लक्षमण सिंह (सचिवालय सेवा), अपर सचिव-औद्योगिक विकास (खनन) विभाग, को अपर सचिव, बाल विकास विभाग और महिला कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है ।
- श्री कविन्द्र सिंह (सचिवालय सेवा), अपर सचिव-सचिवालय प्रशासन विभाग, को अपर सचिव, संस्कृति विभाग की नई जिम्मेदारी मिली है ।
- श्री संतोष बडोनी (सचिवालय सेवा), अपर सचिव-पशुपालन, को अपर सचिव, शहरी विकास विभाग में स्थानांतरित किया गया है ।
- श्री लाल सिंह नागरकोटि (सचिवालय सेवा), जो बाध्य प्रतीक्षारत थे, को अपर सचिव-कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग, जनगणना का पदभार सौंपा गया है ।
- श्री महावीर सिंह (सचिवालय सेवा), संयुक्त सचिव, आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग, को सेवा का अधिकार आयोग, देहरादून में स्थानांतरित किया गया है ।
गत शनिवार का हुआ स्थानांतरण 🔄
इससे पहले, शनिवार को भी चार आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया था। इनमें आईएएस दीपक रामचंद्र को संयुक्त मजिस्ट्रेट, पौड़ी से संयुक्त मजिस्ट्रेट, रुड़की; आईएएस राहुल आनंद को संयुक्त मजिस्ट्रेट, रानीखेत से संयुक्त मजिस्ट्रेट, देहरादून; बाध्य प्रतीक्षारत आईएएस गौरी प्रभात को संयुक्त मजिस्ट्रेट, रानीखेत; और बाध्य प्रतीक्षारत आईएएस दीक्षिता जोशी को संयुक्त मजिस्ट्रेट, पौड़ी के पद पर नई जिम्मेदारियाँ दी गई थीं। इन सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने नए पदों का कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं ।
हमें आपकी राय जानना अच्छा लगेगा! उत्तराखंड और देश-दुनिया की ख़बरों पर अपने विचार और सुझाव नीचे टिप्पणी बॉक्स में लिखें।
हम आपके कमेंट्स का इंतज़ार कर रहे हैं।