UttarakhandUttarkashi
Uttarkashi News: उत्तरकाशी के खट्टू खाल में आसमानी बिजली गिरने से 300 भेड़-बकरियां जलकर राख

Uttarkashi News: उत्तरकाशी से बड़ी दुखद खबर आई है जहां ग्राम बार्सु के स्थानीय भेड़ पालक संजीव रावत की बकरियां ऋषिकेश-उत्तरकाशी आते समय खट्टू खाल गांव तहसील डुण्डा जनपद उत्तरकाशी के पास पहुँचते ही मौसम खराब होने के कारण आसमानी बिजली गिरने से 300 बकरियां व 50 छोटे बकरी के बच्चे बिजली गिरने से जलकर राख हो गए.
भेड़ पालक के लिए यह काफी बड़ा नुकसान है. जिला प्रशासन आपदा प्रबंधन एवं पशु पालन विभाग की टीम मौके पर रवाना भारी बारिश के कारण दिक्कतें हो रही है.