जिस पर स्वास्थ्य विभाग ने यात्रा से संबंधित सभी जिलों को अतिरिक्त वैक्सीन उपलब्ध करा दी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि चारधाम यात्रा को देखते हुए चमोली को 5000, उत्तरकाशी को 10000, रुद्रप्रयाग को 5000, टिहरी को 5000 और पौड़ी जिले को भी 5000 वैक्सीन डोज उपलब्ध कराई गई है। विदित है कि सरकार धीरे धीरे चारधाम यात्रा को खोलने का निर्णय ले चुकी है और इस वजह से संक्रमण न बढ़े इसके लिए यात्रा से संबधित जिलों में यात्रियों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों का टीकाकरण करने का निर्णय लिया गया है।
चारधाम:सीएम तीरथ सिंह रावत के निर्देश पर उत्तरकाशी सहित पांच जिलों को अतिरिक्त कोरोना वैक्सीन, 01 जुलाई से श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन
6/27/2021 08:29:00 am
0
Tags:
हमें आपकी राय जानना अच्छा लगेगा! उत्तराखंड और देश-दुनिया की ख़बरों पर अपने विचार और सुझाव नीचे टिप्पणी बॉक्स में लिखें।
हम आपके कमेंट्स का इंतज़ार कर रहे हैं।