उत्तराखंडः मसूरी में दिल्ली की कार हुई हादसे का शिकार, दो की मौत, पांच लोग हुए घायल

Ankit Mamgain

 

कार हादसे
कार हादसे

मसूरी देहरादून मार्ग पर कोल्हुखेत के पास दिल्ली की एक कार हादसे का शिकार हो गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं पांच लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दिल्ली नंबर की कार अनियंत्रित होकर सड़क के ऊपर वाले बैंड से नीचे सड़क पर गिर गई।



जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह पानी वाले बैंड के पास हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। आसपास के लोगों द्वारा हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे में घायल पांच लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।



शहर कोतवाल देवेन्द्र सिंह असवाल ने बताया कि कार (आई20 डीएल 6सीआर 8591) दुर्घटना में अभिषेक (उम्र 27 वर्ष) पुत्र राजीव निवासी ज्योति नगर दिल्ली और अंकित (उम्र 26 वर्ष) निवासी खुड़बुड़ा मोहल्ला देहरादून की मौके पर ही मौत हो गई।


वहीं घटना में राजेश (उम्र 38 वर्ष) पुत्र जगदीश निवासी शाहदरा दिल्ली, प्रतीक (उम्र 21 वर्ष) पुत्र राजीव निवासी शाहदरा दिल्ली, आयुष (उम्र 19 वर्ष) पुत्र अशोक निवासी शाहदरा दिल्ली, उदित (उम्र 21 वर्ष) पुत्र दीपक निवासी खुड़बुड़ा मोहल्ला देहरादून और देव (उम्र 19 वर्ष ) पुत्र दीपक खुड़बुड़ा मोहल्ल गंभीर रुप से घायल हो गए। सभी घायलों को पुलिस ने तत्काल 108 के माध्यम से  देहरादून के कोरोनेशन अस्पताल रेफर किया गया।

दो बाइकों की भिड़ंत, एक की मौत, दो घायल

वहीं देहरादून के सहसपुर में धर्मावाला चौक-पांवटा रोड पर दो बाइकों की आमने सामने की टक्कर में एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। उपचार के दौरान एक ने दम तोड़ दिया। 


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक बाइक पर गुलाब सिंह पुत्र झंडू राम निवासी बाटा मंडी तहसील पौंटा साहिब जिला सिरमौर पत्नी बबली देवी के साथ धर्मावाला से वापस लौट रहे थे। यहां वे रिश्तेदारी में आए हुए थे। बीती रात उनकी बाइक सामने से आ रही दूसरी बाइक से टकरा गई।


गुलाब सिंह को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया


इससे दंपती के साथ ही दूसरी बाइक पर सवार ओम प्रकाश पुत्र जालम सिंह निवासी सिलाई जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस सेवा से लेहमन अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गुलाब सिंह को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।


प्रेमनगर अस्पताल में उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। वह हिमाचल लोनिवि में मेट के पद पर कार्यरत थे। दो अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। चौकी प्रभारी दीपक मैठाणी ने बताया कि तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।

Source

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
Share on WhatsApp