Farmers Protest LIVE Updates: सरकार और किसानों के बीच बातचीत शुरू, आज हल निकलने की उम्मीद

Ankit Mamgain
0
Farmers Protest LIVE Updates: सरकार और किसानों के बीच बातचीत शुरू, आज हल निकलने की उम्मीद

किसानों का आंदोलन आज 40वें दिन में प्रवेश कर गया है। दिल्ली की कई सीमाओं के साथ-साथ हरियाणा के जिलों में भी किसान डटे हुए हैं। बीते 40 दिनों से, कड़ाके की ठंड, बारिश, कोहरे और शीतलहर का सामना करते हुए भी, किसान कृषि कानूनों को रद्द करने की अपनी मांग पर अड़े हुए हैं।

आज सरकार और किसानों के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक हो रही है, जिस पर इस आंदोलन का भविष्य टिका हुआ है। देश भर में किसानों का यह आंदोलन दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है। रविवार को, किसानों ने यूपी गेट (दिल्ली-यूपी बॉर्डर) के अलावा ज्ञानी बॉर्डर पर भी कब्जा कर लिया।

वहीं, देर रात राजस्थान से दिल्ली आ रहे किसानों पर हरियाणा पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और पानी की बौछारें भी कीं। यह घटना गुरुग्राम से सिर्फ 16 किलोमीटर दूर रेवाड़ी-अलवर मार्ग पर हुई। जानकारी के अनुसार, आज सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर बैठे किसान, इन किसानों को दिल्ली लाने के लिए मौके पर जाएंगे।

बैठक में तीन केंद्रीय मंत्री मौजूद

किसान नेताओं और सरकार के बीच बैठक शुरू हो चुकी है। इसमें हर बार की तरह केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर, पीयूष गोयल और सोम प्रकाश मौजूद हैं।

Image credit: ANI

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ


हमें आपकी राय जानना अच्छा लगेगा! उत्तराखंड और देश-दुनिया की ख़बरों पर अपने विचार और सुझाव नीचे टिप्पणी बॉक्स में लिखें।
हम आपके कमेंट्स का इंतज़ार कर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!