CM तीरथ सिंह रावत दिल्ली रवाना,चारधाम यात्रा शुरू करने सहित दर्जनभर मुद्दों पर हो सकता है मंथन

Ankit Mamgain
CM तीरथ सिंह रावत
CM तीरथ सिंह रावत

 उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आज शनिवार सुबह नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। सीएम तीरथ की दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात हाे सकती है। सूत्रों की मानें तो तीरथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सहित कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर सकते हैं। प्रदेश में कोरोना के कम होते ग्राफ के बीच सीएम तीरथ चारधाम यात्रा शुरू करने पर भी बात कर सकते हैं। आपको बता दें कि यमुनोत्री धाम के कपाट 14 मई, गंगोत्री धाम के कपाट 15 मई, केदारनाथ धाम के कपाट 17 मई और बदरीनाथ धाम के कपाट 18 मई को खोल दिए गए हैं। चूंकि, धामों के दर्शन के लिए देश-विदेश से लाखों संख्या में श्रद्धालु आते हैं,कोरोना केसों के बीच सरकार ने दर्शन करने पर रोक लगाई है। लेकिन, पिछले कई दिनों से कोरोना केसों में कमी पर सरकार यात्रा को शुरू करने के मूड में दिख रही है। 

दूसरी ओर, पॉजिटिव केसों में कमी होने के बाद तीरथ सरकार कोविड कर्फ्यू पर भी ढील दे सकती है। कर्फ्यू नियमों में छूट दिए जाने पर भी तीरथ केंद्रीय मंत्रियों से बात कर सकते हैं। सूत्रों की मानें तो केंद्र सरकार की ओर से उत्तराखंड के लिए चलाई जा रही कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर भी मंथन किया जा सकता है। सूत्रों मानें तो सीएम तीरथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर कोरोना अपडेट सहित अन्य मुख्य बिंदुओं पर चर्चा कर सकते हैं, हालांकि अभी तक सीएम तीरथ का ऐसा कोई कार्यक्रम नहीं है। बच्चों के लिए संभावित घातक कोरोना की तीसरी लहर पर उत्तराखंड सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदमों की जानकारी भी सीएम तीरथ शीर्ष नेताओं को दे सकते हैं।  

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
Share on WhatsApp