आपदा प्रभावित कुमराड़ा गांव में सुविधाएं बहाल

Ankit Mamgain

कुमराड़ा गांव
कुमराड़ा गांव 

 बीते सोमवार को अतिवृष्टि से आपदा प्रभावित हुए कुमराड़ा गांव में अब हालात सामान्य होने लगे हैं। डीएम के आदेश के बाद गांव में विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति सुचारु करने के साथ ही संपर्क मार्ग बहाल कर दिए गए हैं। साथ ही गांव के 90 प्रभावित परिवारों को अहेतुक सहायता भी वितरित की गई।


बीते सोमवार को चिन्यालीसौड़ प्रखंड के कुमराड़ा गांव में अतिवृष्टि से भारी नुकसान हुआ था। गांव के बीच से बहने वाले बरसाती गदेरे में उफान आने से भारी पानी और मलबा लोगों के घर-दुकान एवं खेतों में जा घुसा था।


लोनिवि के ईई सुरेश तोमर ने बताया कि अतिवृष्टि से ध्वस्त हुए गांव के संपर्क मार्ग को चालू कर दिया गया है। एसडीएम देवेंद्र नेगी ने बताया कि गांव के 90 आपदा प्रभावित परिवारों को अहेतुक सहायता के तौर पर 3800-3800 रुपये की सहायता राशि वितरित की गई। आपदा से क्षतिग्रस्त भवन, खलिहान, मवेशी एवं फसल के नुकसान का आकलन किया जा रहा है। मूल्यांकन के बाद प्रभावितों को मानक के अनुसार सहायता राशि वितरित की जाएगी।


Source

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
Share on WhatsApp