यूथ फाउंडेशन के आर्मी प्री-रिक्रूटमेंट कैंप में उमड़ी युवाओं की भीड़, 185 चयनित - Youth Foundation News

Ankit Mamgain
यूथ फाउंडेशन के आर्मी प्री-रिक्रूटमेंट कैंप में उमड़ी युवाओं की भीड़, 185 चयनित - Youth Foun
ब्रह्मखाल उत्तरकाशी में यूथ फाउंडेशन के सेना भर्ती पूर्व प्रशिक्षण के लिए चयनित युवक।

उत्तरकाशी, उत्तराखंड: यूथ फाउंडेशन द्वारा सेना भर्ती के लिए चलाए जा रहे निःशुल्क प्रशिक्षण शिविरों के प्रति युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। जिले में अब तक आयोजित नौ मेडिकल कैंपों में लगभग 1200 युवक पहुँचे, जिनमें से मानकों पर खरे उतरे 185 युवाओं का चयन मुफ्त प्रशिक्षण के लिए किया गया है।


गंगा घाटी के नौ स्थानों पर लगे कैंप

यूथ फाउंडेशन के कैंप इंचार्ज, कैप्टन (सेवानिवृत्त) बलवीर सिंह ने बताया कि उत्तरकाशी जनपद की गंगा घाटी में स्थित उत्तरकाशी, भटवाड़ी, भंकोली, धौंतरी, बनचौरा, चिन्यालीसौड़, धनारी, डुंडा और ब्रह्मखाल में ये मेडिकल कैंप आयोजित किए गए। इन कैंपों में कुल 1200 युवाओं ने अपनी किस्मत आजमाई।

आगे भी जारी रहेंगे चयन शिविर

कैप्टन बलवीर सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में बड़कोट, पुरोला, मोरी, नैटवाड़ और आराकोट में भी इसी तरह के कैंप लगाकर युवाओं का चयन किया जाएगा। इन सभी चयनित युवाओं को जुलाई महीने से कवां-एटहाली स्थित फाउंडेशन के कैंप में तीन महीने का सेना भर्ती पूर्व प्रशिक्षण बिलकुल मुफ्त दिया जाएगा।


मेडिकल कैंप के आयोजन में यूथ फाउंडेशन के विशाल कलूड़ा, चंद्रमोहन पंवार, राम सिंह रावत और अन्य सदस्यों ने महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया

06 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!