Vivo के इस 5G फोन की जोरदार बिक्री, पहली सेल के चंद मिनटों में बिक गया फोन, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Editorial Staff

 

Vivo के इस 5G फोन की जोरदार बिक्री, पहली सेल के चंद मिनटों में बिक गया फोन, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

रिपोर्ट के मुताबिक बीते साल लॉन्च Vivo X50 Pro Plus स्मार्टफोन लॉन्च हुआ था उस वक्त Vivo X50 Pro Plus को जितनी सेल मिली थी उसके मुकाबले Vivo X60 Pro+ को पहली सेल में 370 फीसदी से ज्यादा सेल मिली है।


चीनी स्मार्टफोन कंपनी Vivo ने चीन में हाल ही में अपने फ्लैगशिप 5G स्मार्टफोन Vivo X60 Pro Plus को लॉन्च किया गया था। फोन की पहली सेल 23 जनवरी को आयोजित हुई। इस दौरान फोन को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिला। Vivo X60 Pro Plus स्मार्टफोन पहली सेल में ही चंद मिनटों में आउट ऑफ सेल हो गया। रिपोर्ट के मुताबिक बीते साल लॉन्च Vivo X50 Pro Plus स्मार्टफोन लॉन्च हुआ था, उस वक्त Vivo X50 Pro Plus को जितनी सेल मिली थी, उसके मुकाबले Vivo X60 Pro+ को पहली सेल में 370 फीसदी से ज्यादा सेल मिली है।  


Vivo X60 Pro+  की कीमत 


Vivo X60 Pro Plus के 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4,999 युआन (करीब 56,399 रुपये) है। वही फोन के 12 GB रैम और 256 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 5,998 युआन (करीब 67,659 रुपये) है। फोन को जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि अभी तक फोन की लॉन्चिंग डेट का ऐलान नहीं किया गया है। 


Vivo X60 Pro Plus में 6.56 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 11 ओएस पर आधारित है और इसे Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर पर पेश किया गया है। यह स्मार्टफोन 8GB रैम और 12GB रैम दो स्टोरेज मॉडल में आता है। 

इसमें पावर बैकअप के लिए 55 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4200mAh की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए Vivo X60 Pro Plus में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी सेंसर 50MP का है। जबकि इसमें 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल, 8MP का पेरिस्कोप कैमरा और 32MP का पोट्रेट सेंसर मौजूद है।

 जबकि वीडियो काॅलिंग और सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और यूएसबी टाइप सी पोर्ट मौजूद हैं। 

Source

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
Share on WhatsApp