बद्रीनाथ धाम: मंगलवार को हुई सीजन की पहली बर्फबारी | BADRINATH NEWS

Editorial Staff

 

Badrinath Snowfall 2021
बद्रीनाथ धाम

बद्रीनाथ (उत्तराखंड हिंदी न्यूज़): बद्रीनाथ धाम में मंगलवार को सीजन की पहली बर्फबारी हुई। बर्फ की सफेद चादर में लिपटी बद्रीपुरी को देख धाम में आए श्रद्धालुओं के होश उड़ गए। बद्रीनाथ का मौसम मंगलवार को अचानक बदल गया। 


इससे पहले नर नारायण पर्वत और नीलकंठ की चोटियों पर भारी हिमपात हुआ था। उसके बाद धाम में भी बर्फबारी शुरू हो गई। बर्फबारी के बाद धाम में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। लोगों को हीटर और अंगीठियां जलाते हुए देखा गया।


कड़ाके की ठंड के बावजूद बद्रीनाथ में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। रविवार, सोमवार और मंगलवार को 7248 श्रद्धालुओं ने धाम में भगवान बद्री विशाल के दर्शन किए। 


अब यात्रा में एक महीने से भी कम का समय बचा है। इस धाम में दर्शन के लिए कुल 85,503 श्रद्धालु पहुंचे हैं।


केदारनाथ मंदिर के कपाट सर्दियों के लिए 6 नवंबर को भैया दूज में बंद कर दिए जाएंगे। उत्तराखंड देवस्थानम के निदेशक मंडल के कार्यकारी निदेशक ने बताया कि छह नवंबर को भगवान केदारनाथ की उत्सव डोली केदार मंदिर से सुबह साढ़े आठ बजे प्रस्थान कर रात्रि विश्राम रामपुर में होगा. 


अगले दिन 7 नवंबर को प्रातः रामपुर से प्रस्थान कर डोली फाटा, नारायणकोटि होते हुए गुप्तकाशी विश्वनाथ मंदिर में महोत्सव होगा।


27 अक्टूबर को सर्वाधिक पढ़े जाने वाले उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: SDRF ने 5 ट्रेकर्स के शव निकाले, 1 अभी भी लापता

2022 विधानसभा चुनाव: सोनिया गांधी आज दिल्ली में मुख्य कांग्रेस नेताओं के साथ करेंगी बैठक

पीएम मोदी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में बचाव, राहत कार्यों के बारे में जानकारी ली: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

UTTARAKHAND RAIN ALERT TODAY: बारिश की चेतावनी से उत्तराखंड में दहशत का माहौल

UTTARAKHAND RAINS NEWS: SDRF ने 60 लोगों को बचाया, बारिश प्रभावित बागेश्वर जिले से पांच शव बरामद

UTTARAKHAND NEWS TODAY: वन विभाग ने नैनीताल में खोला 'ऐरोमैटिक गार्डन'

Karwa Chauth 2021: तिथि, पूजा का समय, इतिहास, महत्व

'आत्मनिर्भर भारत स्वयंपूर्ण गोवा' के लाभार्थियों से आज बातचीत करेंगे पीएम मोदी

"फैन गर्ल" सामंथा रुथ प्रभु ने अपनी दोस्त शिल्पा रेड्डी के साथ बीटल्स आश्रम का किया दौरा

UTTARAKHAND NEWS: 11 ट्रेकर्स की मौत, बड़े पैमाने पर वायु सेना बचाव अभियान जारी

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
Share on WhatsApp