उत्तराखंड : मुख्यमंत्री से मिले सीडीएस जनरल बिपिन रावत, राज्य से जुड़े मुद्दों पर की चर्चा

उत्तराखंड : मुख्यमंत्री से मिले सीडीएस जनरल बिपिन रावत, राज्य से जुड़े मुद्दों पर की चर्चा


देहरादून (उत्तराखंड): चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत ने रविवार शाम मुख्यमंत्री के आवास पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की और राज्य से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की।


धामी ने हिंदी में ट्वीट किया, "आज मैं अपने देश के सीडीएस जनरल श्री बिपिन रावत जी से मुख्यमंत्री आवास पर मिला। बैठक के दौरान राज्य हित से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई।"


इस अवसर पर मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू, अतिरिक्त मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, आनंद वर्धन, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, अतिरिक्त प्रमुख सचिव अभिनव कुमार, सचिव शैलेश बगोली, लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह, कमांडेंट आईएमए मेजर जनरल संजीव खत्री, जीओसी उत्तराखंड सब एरिया मेजर जनरल राहुल आर सिंह, लेफ्टिनेंट (एसएन) जेएस नेगी, मेजर जनरल (एसएन) जीएस रावत, मेजर जनरल (एसएन) आनंद रावत भी उपस्थित थे। 

 6 सितंबर को सर्वाधिक पढ़े जाने समाचार

Previous Post Next Post