छात्रवृत्ति घोटाला:एसआईटी ने कॉलेज के चेयरमैन और कोषाध्यक्ष को पहुंचाया जेल,फर्जी तरीके से करोड़ों की ली थी स्कॉलरशिप

Ankit Mamgain


 छात्रवृत्ति घोटाले में एसआईटी ने देहरादून इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, सेलाकुई के चेयरमैन और कोषाध्यक्ष को गिरफ्तार किया है। दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। एसआईटी प्रभारी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि घोटाले को लेकर 2019 में इंस्टीट्यूट के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। जांच में सामने आया कि संस्थान ने 2011 से 2017 के बीच 3.39 करोड़ रुपये छात्रवृत्ति ली। इनमें 1.34 करोड़ रुपये ऑफलाइन अपने खाते में जमा कराए। जांच में पता चला कि इंस्टीट्यूट के चेयरमैन डॉ.मनोज कुमार पुत्र ज्ञानेंद्र निवासी मवाना, मेरठ और कोषाध्यक्ष दीपक कुमार पुत्र रामकुमार निवासी असौडा हाउस, थाना लालकुर्ती, मेरठ ने मिलकर छात्रों को अपने संस्थान में फ्री दाखिले का झांसा देकर उनके दस्तावेज ले लिए। उनको कहा गया कि प्रवेश की सूचना बाद में दी जाएगी जो नहीं दी गई। संस्थान में उनका दाखिला दिखाकर अपने बैंक खाते में छात्रवृत्ति की रकम मंगा ली। डॉ. मनोज कुमार को सहसपुर और दीपक को मेरठ के लालकुर्ती क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

Source

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
Share on WhatsApp