उत्तराखंड में कोरोना: 24 घंटे में 5541 नए संक्रमित मिले, 168 मरीजों की हुई मौत

Ankit Mamgain

कोरोना वायरस की जांच
कोरोना वायरस की जांच

 उत्तराखंड में सोमवार को 24 घंटे के अंदर 168 मरीजों की मौत हुई है। वहीं, 5541 नए संक्रमित मिले हैं। आज 4887 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। प्रदेश में अब तक 2 लाख 49 हजार 814 संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं, जिसमें से 1 लाख 66 हजार 521 मरीज स्वस्थ हुए हैं। साथ ही एक्टिव केस की संख्या 74480 पहुंच गई है।



उत्तराखंड: कोटद्वार में कोरोना संदिग्ध के अंतिम संस्कार में शामिल होकर लौटे 10 लोग हुए संक्रमित, गांव में मचा हड़कंप 



स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को 25497 सौंपलों की जांच हुई। जिसमें से 21021 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि देहरादून जिले में सबसे अधिक 1857 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।


कोरोना वैक्सीन : उत्तराखंड में युवाओं का वैक्सीनेशन शुरू, मुख्यमंत्री की मौजूदगी में इन्हें लगा सबसे पहला टीका, 


हरिद्वार जिले में 591, नैनीताल में 517, ऊधमसिंह नगर में 717, पौड़ी में 335, टिहरी में 271, रुद्रप्रयाग में 158,  पिथौरागढ़ में 103, उत्तरकाशी में 371, अल्मोड़ा में 87, चमोली में 210, बागेश्वर में 96 और चंपावत में 228 संक्रमित मिले। वहीं, प्रदेश में अब तक 3896 मरीजों की मौत हो चुकी है। साथ ही प्रदेश में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी 416 पहुंच गई है। 

पर्यटन मंत्री ने कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने के लिए दिए तैयारी के निर्देश 

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने के लिए अधिकारियों को युद्धस्तर पर तैयारी के निर्देश दिए। पौड़ी जिले के अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक में उन्होंने कहा कि इसके लिए खख्त कदम उठाए जाएं। 


विभागीय मंत्री ने कहा कि विशेषज्ञों की माने तो आने वाले कुछ समय बाद देश में कोरोना की तीसरी लहर का संकट आने वाला है।  इससे निपटने के लिए युद्धस्तर पर तैयारी की जाए। वैक्सीनेशन और कोरोना जांच की संख्या में तेजी लाई जाए। बैठक में उन्होंने ऐलोपैथिक चिकित्सालय सिवाल पाबौ में चिकित्सक की नियुक्ति के बाद भी अस्पताल में चिकित्सक न होने पर नाराजगी जताई। इस पर अधिकारियों ने कहा कि कोटद्वार में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से चिकित्सक की तैनाती कोटद्वार के अस्पताल में की गई है। स्थिति सामान्य होने के बाद ऐलोपैथिक चिकित्सालय में चिकित्सक की नियुक्ति कर दी जाएगी। 


बैठक में मंत्री ने कहा कि कोविड की रिपोर्ट समय से नहीं मिल रही है। जिसे समय पर उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि पाबौ ब्लॉक के चंपेश्वर और सिवाल उपकेंद्रों में कोरोना जांच बढ़ाई जाए।


इसके अलावा क्वारंटीन सेंटरों में शौचालय, बिजली, पानी और भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मंत्री ने बैजरों और चौबट्टाखाल में लोगों को पीलिया और हेपेटाइटिस उपकरण खरीदने के लिए 13 लाख रुपये दिए। वहीं सतपुली के चिकित्सा केंद्र में अल्ट्रासाउंड लगाने के लिए अधिकारियों से प्रस्ताव मांगा। 

Source

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
Share on WhatsApp