नैनीताल पहुंचने वाले सैलानी जल्द ही उठाएंगे रोपवे का आनंद

नैनीताल पहुंचने वाले सैलानी इसी हफ्ते से ट्रॉली रोपवे का आनंद उठा सकेंगे। कुमाऊं मंडल विकास निगम ने रोपवे संचालन के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली है

प्रतीकात्मक
प्रतीकात्मक

 नैनीताल। नैनीताल पहुंचने वाले सैलानी इसी हफ्ते से ट्रॉली रोपवे का आनंद उठा सकेंगे। कुमाऊं मंडल विकास निगम ने रोपवे संचालन के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं।


बता दें कि तकनीकी खराबी के कारण रोपवे का संचालन पिछले साल मार्च में बंद कर दिया था। कोरोना संक्रमण के कारण रोपवे मेंटेनेंस का अपग्रेडेशन कार्य नहीं हो सका था। करीब एक वर्ष के बाद रोपवे नए सेफ्टी फीचर के साथ दुरुस्त हो गया है। अपग्रेडेशन के बाद रोपवे ट्रॉली का संचालन मैनुअल की जगह ऑटो मोड पर किया जाएगा। अगर ट्रॉली किसी कारण बीच में रुकी तो ऑटोमैटिक टर्नल तक सुरक्षित पहुंच जाएगी। इससे रोपवे का सफर सुगम और आरामदायक होगा।


रोपवे के संचालन का ट्रायल हो चुका है। ब्रिडकुल ने सर्वे कर सेफ्टी सर्टिफिकेट भी दे दिया है। संचालन को लेकर जेनरेटर संबंधी समस्या आ रही थी। वह औपचारिकता भी पूरी कर ली गयी है। इस सप्ताह इसका संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

- रोहित मीणा, एमडी केएमवीएन

Source

Post a Comment