Rishikesh news- राजाजी टाइगर रिजर्व में है 171 प्रजातियों के पक्षियां

Ankit Mamgain

चौरासी कुटीया में आयोजित बर्ड वॉचिंग कार्यशाला में प्रतिभाग करते वनकर्मी व अन्य।
चौरासी कुटीया में आयोजित बर्ड वॉचिंग कार्यशाला में प्रतिभाग करते वनकर्मी व अन्य।

ऋषिकेश। राजाजी टाइगर रिजर्व क्षेत्र अंतर्गत महर्षि महेश योगी की भावातीत चौरासी कुटिया में वन विभाग की ओर से एक दिवसीय बर्ड वॉचिंग कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में बर्ड वॉचिंग विशेषज्ञों ने विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों के बारे में चर्चा की।


मंगलवार को राजाजी टाइगर रिवर्ज क्षेत्र के वार्डन ललिता प्रसाद टम्टा ने कार्यशाला का शुभारंभ किया। कार्यशाला में राजू गुसाईं, वीरु नेगी और त्रिकांत शर्मा ने पक्षियों के विभिन्न प्रजातियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यशाला में ईको विकास समिति के सदस्य, चीला पार्क के नेचर गाइडों ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया। वन विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि राजाजी टाइगर रिजर्व क्षेत्र में लगभग 171 प्रजातियों के पक्षियों का दीदार होते हैं। हर प्रजाति के पक्षी अपने-अपने क्षेत्र में अपने हुनर के कारण मसहूर हैं। बर्ड वॉचिंग के शौकीन राजाजी क्षेत्र में इनका भरपूर आनंद लेते हैं। इस मौके पर गौहरी रेंज अधिकारी धीर सिंह, डिप्टी रेंजर अली हसन, चंद्रमोहन सिंह नेगी, राजपाल, मीर हमजा, विनोद भारती, जगदीश, विरेंद्र बडोला, चंद्रमोहन आदि मौजूद थे।


Source 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ


हमें आपकी राय जानना अच्छा लगेगा! उत्तराखंड और देश-दुनिया की ख़बरों पर अपने विचार और सुझाव नीचे टिप्पणी बॉक्स में लिखें।
हम आपके कमेंट्स का इंतज़ार कर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!