एलईडी लाइट से जगमगाएगा देवीसौड़ आर्क ब्रिज

देवीसौड़ आर्क ब्रिज को एलईडी लाइट से जगमगाने की तैयारी है। खास बात यह होगी कि पुल को स्थानीय स्तर पर महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार की जा रही

आर्क ब्रिज देवीसौड़
आर्क ब्रिज देवीसौड़

देवीसौड़ आर्क ब्रिज को एलईडी लाइट से जगमगाने की तैयारी है। खास बात यह होगी कि पुल को स्थानीय स्तर पर महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार की जा रही एलईडी लाइट से रोशन किया जाएगा। डीएम मयूर दीक्षित ने एसडीएम को पुल पर लाइटिंग के साथ ही दोनों ओर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए हैं।


सोमवार को डीएम मयूर दीक्षित ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। उन्होंने एसडीएम आकाश जोशी को देवीसौड़ आर्क ब्रिज को एलईडी लाइट से रोशन करने व पुल के दोनों ओर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए।


देवीसौड़ आर्क ब्रिज को रोशन करने के लिए हाईटेक लाइटिंग के बजाय स्थानीय महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार की जा रही एलईडी लाइटों से रोशन किया जाएगा। क्षेत्र के सुमन बडोनी, मनोज कोहली, हरीश, जोत सिंह बिष्ट, नरेंद्र नेगी, अमित पंवार, रजनी नौटियाल आदि ने जिला प्रशासन की इस पहल पर हर्ष जताया है।

Source