DEHRADUN NEWS: विकासनगर में MDDA ने 25 बीघा पर हो रहे अवैध निर्माण को किया ध्वस्त

Editorial Staff
DEHRADUN NEWS: विकासनगर में MDDA ने 25 बीघा पर हो रहे अवैध निर्माण को किया ध्वस्त
Representational Image (UttarakhandhindiNews.in)

DEHRADUN NEWS: सूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (MDDA) ने सेलाकुई और जस्सोवाला में 25 बीघा जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को गिरा दिया है। कॉलोनाइजर को चेतावनी दी गई है कि अगर उसने दोबारा निर्माण शुरू किया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


एमडीडीए  (MDDA) के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी को विकासनगर तहसील क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग की सूचना मिली थी। मंगलवार को एमडीडीए के सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज की टीम सेलाकुई पहुंची, जहां सेंट्रल होप टाउन वेस्ट मैनेजमेंट पॉइंट के पास 3 बीघा भूमि पर अवैध निर्माण हो रहा था। टीम ने जेसीबी मशीन से उस निर्माण को गिरा दिया।



इसके बाद टीम जस्सोवाला पहुंची और वहां चकराता रोड पर रोशन नेगी की 22 बीघा जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को भी ध्वस्त कर दिया। एमडीडीए के उपाध्यक्ष ने कहा कि अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और ध्वस्त क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने के लिए चेतावनी बोर्ड लगाए जाएंगे।

Tags:

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
Share on WhatsApp