UKSSSC Head Constable 2022: मुख्य आरक्षी भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित

Editorial Staff
UKSSSC Head Constable 2022: Exam Date and more
UKSSSC

UKSSSC Head Constable Exam Date 2022

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पुलिस दूरसंचार में 272 मुख्य आरक्षी पदों की भर्ती परीक्षा की तिथि तय कर दी है। 31 जुलाई को होने वाली लिखित परीक्षा में लगभग 43 हजार अभ्यर्थी भाग लेंगे। आयोग ने अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र में गलतियां सुधार करने का मौका दिया है। 


चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि पुलिस दूरसंचार में मुख्य आरक्षी पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को त्रुटियां सुधारने का अंतिम मौका दिया गया है। यदि किसी अभ्यर्थी ने आवेदन पत्र में गलत जानकारी भरी है तो वे 14 जुलाई तक सुधार सकते हैं। 


उन्होंने कहा कि 31 जुलाई के लिए मुख्य आरक्षी के लिए 272 पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों का शारीरिक टेस्ट लिया जाएगा।

UKSSSC Head Constable 2022: आवेदन पत्र में गलतियां सुधारने का अभी भी मौका

आयोग के अनुसार मुख्य आरक्षी पदों के लिए लगभग 43 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। आवेदन पत्र में त्रुटियों में सुधार के बाद आयोग की ओर से परीक्षा के लिए प्रवेशपत्र जारी किए जाएंगे। 

उन्होंने कहा कि आयोग की वेबसाइट पर ओटीआर लॉगिन कर अभ्यर्थी आवेदन पत्र में त्रुटियों को ठीक कर सकते हैं। इसके लिए 30 रुपये शुल्क भी देना होगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
Share on WhatsApp