Uttarakhand Weather Update : उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी, नैनीताल, चम्पावत समेत इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

Mandeep Singh Sajwan
0
Uttarakhand Weather Update : उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी, नैनीताल, चम्पावत समेत इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
प्रतीकात्मक चित्र : उत्तराखंड हिंदी न्यूज़ 

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने शनिवार को नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश की सम्भावना देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है । विभाग के अनुसार 29 तारीख को बागेश्वर, पिथौरागढ़ , चंपावत, नैनीताल और अन्य जगहों पर भारी बारिश की आशंका रहेगी और अन्य इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होगी. 30 और 31 तारीख को राज्य के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है।



साथ ही 1 और 2 सितंबर को भी वर्षा की स्थिति बदलने की संभावना कम है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, राज्य के कई हिस्सों में 29  तक भारी बारिश और इसी वजह से येलो अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के कारण भूस्खलन, चट्टान गिरने , नदी में बहाव बढ़ने और मैदानी इलाकों तथा संवेदनशील इलाकों में बारिश संभव है अतः स्थानों  को सतर्क रहने की आवश्यकता है।  बरसात के मौसम में पहाड़ों में यात्रा करने से बचना बेहतर होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ


हमें आपकी राय जानना अच्छा लगेगा! उत्तराखंड और देश-दुनिया की ख़बरों पर अपने विचार और सुझाव नीचे टिप्पणी बॉक्स में लिखें।
हम आपके कमेंट्स का इंतज़ार कर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!