UKPSC PCS Recruitment 2021 : उत्तराखंड में पीसीएस के 224 पदों पर निकली भर्ती

Editorial Staff
UKPSC PCS Recruitment 2021 : उत्तराखंड में पीसीएस के 224 पदों पर निकली भर्ती


उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सिविल, प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा के 224 पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने और आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 30 अगस्त 2021 है। 


ऑनलाइन आवेदन करते समय उत्पन्न समस्या के समाधान के लिए अभ्यर्थी [email protected] पर ईमेल कर सकते हैं।


उत्तराखंड में इससे पहले वर्ष 2016 में पीसीएस के पदों पर भर्ती निकली थी। वहीं, बीते सोमवार को आयोग ने लोअर पीसीएस की भर्तियां निकाली थीं। आयोग के सचिव कर्मेंद्र सिंह ने बताया कि रिक्त पदों में पुलिस उपाधीक्षक के 10 पद, वित्त अधिकारी (वित्त विभाग) के 18 पद, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी 11 पद, सहायक निदेशक उद्योग 17 पद, जिला पूर्ति अधिकारी (खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग) के 4 पद, उप संभागीय विपणन अधिकारी (खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ) के 3 पद, खंड विकास अधिकारी (ग्राम्य विकास विभाग) के 28 पद, सहायक निबंधक (सहकारिता गन्ना एवं चीनी विभाग) के 7 पद, सहायक श्रमायुक्त (श्रम विभाग) के 2 पद, सहायक निदेशक कारखाना, ब्वायलर (श्रम विभाग) के 4 पद, सहायक गन्ना आयुक्त (गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग) का 1 पद, उपशिक्षा अधिकारी स्टाफ आफिसर ( शिक्षा विभाग) के 31 पद, सहायक निदेशक, मतस्य के 3 पद, सहायक निदेशक (संस्कृत शिक्षा विभाग) के 4 पद, जिला पर्यटन अधिकारी (पर्यटन विभाग) का 1 पद, प्रचार अधिकारी(पर्यटन विभाग) का 1 पद, सहायक निदेशक ( कृषि विभाग) के 3 पद, सहायक निदेशक (सांख्यिकी, कृषि विभाग) के 1 पद, सहायक निदेशक, कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी, केंद्र प्रभारी कृषि सेवा श्रेणी-2 का 1 पद, सहायक निदेशक, (रसायन) कृषि विभाग के 2 पद, सहायक निदेशक उद्यान (उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग) के 2 पद, खाद्य प्रसंस्करण अधिकारी (उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग) के 3 पद, उद्यान विकास अधिकारी (उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग) के 20 पद, पौध सुरक्षा अधिकारी (उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग) के 3 पद, मशरूम विकास अधिकारी (उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग) के 2 पद, सहायक निदेशक रसायन (उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग) का 1 पद, सहायक निदेशक वनस्पति विज्ञान(उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग) के 4 पद, सांख्यिकी अधिकारी (उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग) का 1 पद, सूचना अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी (सूचना एवं लोक संपर्क विभाग) के 12 पद, परिवहन कर अधिकारी-1(परिवहन विभाग) के 5 पद, बाल विकास परियोजना अधिकारी (महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग ) के 19 पद शामिल हैं। 


भर्ती से संबंधित नियम और अन्य जानकारी आयोग की वेबसाइट www.ukpsc.gov.in से ली जा सकती है।

Source>>

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!