Dehradun News: जिनवाणी जागृति मंच के तीज त्यौहार में प्रशाली और सुप्रिया रही विजेता

Editorial Staff

Dehradun News: जिनवाणी जागृति मंच के तीज त्यौहार में प्रशाली और सुप्रिया रही विजेता

तीज के रंगीले त्यौहार पर जिनवाणी जाग्रति मंच की ओर से नेहरु कॉलोनी में रचना सुखमाल जैन के यहां तीज का कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भारतीय जैन मिलन की केंद्रीय महिला संयोजिका मधु सचिन जैन मुख्य रूप से उपस्थित रही। जिसमें सभी महिलाओं ने मिलकर णमोकार मंत्र पाठ, सुहाग पिटारी, झूला, गायन और सरप्राइज गिफ्ट के साथ सायंकालीन भोजन का आंनद लिया।


इस अवसर पर मधु सचिन जैन ने सभी को तीज की बधाई देते हुए कहा कि तीज का त्यौहार खुशहाली उमंग भरा त्यौहार है। जिसमें सभी महिलायें एक जगह एकत्रित होकर हरे रंग की वेशभूषा में नृत्य सावन के गीत झूला तीज क्वीन मेहंदी और तरह तरह से इस त्यौहार को मनाती हैं। इस अवसर पर क्रिस्टल गेम में प्रशाली जैन प्रथम आयी। बिंदी लगाओ प्रतियोगिता में सुप्रिया जैन प्रथम रही। मौके पर मधु जैन, रानी जैन, दिव्या जैन, प्रशाली जैन, पूर्णिमा जैन, सुनैना जैन, स्वाति अग्रवाल, नमिता जैन, रश्मि जैन, सिम्मी जैन, सुमन जैन, मोनिका जैन, पूजा जैन, आशी जैन, प्राची जैन, सुप्रिया जैन, ज्योति जैन, कुमकुम जैन, ज्योति जैन, जूली जैन आदि लोग उपस्थित रहे।

Source>>

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
Share on WhatsApp