Covid-19:उत्तराखंड में पौड़ी समेत दो जिलों में कोरोना का कोई नया केस नहीं, 69 पॉजिटिव और दाे की मौत

Ankit Mamgain


 उत्तराखंड में सोमवार को पौड़ी और चंपावत जिलों में कोरोना का एक भी नया मरीज मिला। जबकि अन्य जिलों में कुल 69 नए मरीज मिले और दो संक्रमितों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार सोमवार को उत्तरकाशी जिले में सर्वाधिक 16 नए मरीज मिले। इसके अलावा अन्य सभी जिलों में कोरोना के दस से कम नए मरीज मिले। दूसरी लहर में संक्रमण की चपेट में सर्वाधिक प्रभावित रही राजधानी देहरादून में सोमवार को महज नौ नए मरीज मिले हैं जबकि राजधानी में सात हजार से अधिक लोगों की जांच की गई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या तीन लाख चालीस हजार के पार हो गया है। इसमें से अभी तक तीन लाख 25 हजार मरीज पूरी तरह ठीक हो गए हैं।


सोमवार को इलाज के बाद 250 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या अब महज 1555 रह गई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण की दर गिरकर छह प्रतिशत के आसपास रह गई है। जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 96 प्रतिशत के आसपास चल रही है। सोमवार को राज्यभर में 21 हजार के करीब सैंपलों की जांच हुई जबकि 22 हजार से अधिक सैंपल जांच के लिए भेजे गए। सोमवार को राज्य में ब्लैक फंगस के दो नए मरीज मिले जबकि एक संक्रमित की मौत हो गई और चार को इलाज के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया। इस बीमारी से राज्य में अभी तक कुल 509 मरीज संक्रमित हुए हैं। जिसमें से 101 की मौत और 110 ठीक हुए हैं।

Source

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
Share on WhatsApp