नेता प्रतिपक्ष का आज कार्यभार ग्रहण करने के प्रीतम सिंह का यह होगा शेड्यूल, जानिए

Editorial Staff

नेता प्रतिपक्ष का आज कार्यभार ग्रहण करने के प्रीतम सिंह का यह होगा शेड्यूल, जानिए

कांग्रेस के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह सोमवार को नेता प्रतिपक्ष के रूप में कार्यभार ग्रहण करेंगे। नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के रास्ता खाली करते हुए उन्होंने अध्यक्ष के शपथ ग्रहण कार्यक्रम से एक दिन पहले ही अपना नया दायित्व संभालने का निर्णय किया है। इसके बाद 28 जुलाई से प्रीतम दो दिन के लिए अपने विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण पर निकल जाएंगे। वहां वो कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। 


दूसरी तरफ, राजीव भवन में नए अध्यक्ष के कार्यभार ग्रहण की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। बारिश की आशंका को देखते हुए वाटर प्रुफ टेंट लगाया जा रहा है। दूसरी तरफ अध्यक्ष के कमरे को भी नए सिरे से सजाया जा रहा है। प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह, पीके अग्रवाल, नवीन जोशी, वरिष्ठ प्रदेश प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी, प्रवक्ता गरिमा महरा दसौनी, राजेश चमोली, परिणिता बडोनी आदि सुबह से डटे रहे।

Source>>

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
Share on WhatsApp