उत्तराखंड में कोरोना के 118 नए मामले, 10 जिलों में नौ से भी कम केस मिले 


 राज्य में सिर्फ तीन ही जिले ऐसे हैं, जहां दहाई के आंकड़ों में कोरोना केस सामने आए। कुल 118 केस सामने आए। जबकि 250 मरीज ठीक हुए। तीन मरीजों की मौत हुई। अब कुल एक्टिव केस की संख्या 2739 रह गई है। राज्य में अब संक्रमण दर 6.30 प्रतिशत है। जबकि रिकवरी रेट 95.40  प्रतिशत है। राज्य में कोरोना के कुल 339245 केस आए। इनमें से 323627 ठीक हो चुके हैं। 7074 मरीजों की मौत हो चुकी है। गुरुवार को सात केस अल्मोड़ा, तीन बागेश्वर, पांच चमोली, पांच चंपावत, 49 देहरादून, छह हरिद्वार, 10 नैनीताल, 11 पौड़ी, दो पिथौरागढ़, छह रुद्रप्रयाग, सात टिहरी, चार यूएसनगर, तीन उत्तरकाशी में पॉजिटिव केस पाए गए। 


1.04 लाख को लगी वैक्सीन

गुरुवार को 1.04 लाख लोगों को वैक्सीन लगी। एक बार वैक्सीन लगने वालों की कुल संख्या 32.66 लाख पहुंच गई है। 7.50 लाख लोगों को दोनों डोज लग चुकी है। 18 से 44 वर्ष में एक बार वैक्सीन लगने वालों में 10.70 लाख युवाओं को वैक्सीन लग चुकी है। दोनों डोज 33269 को लग चुकी है।  

Source

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url