युवती की फर्जी आईडी बनाकर अश्लील फोटो भेजे

Ankit Mamgain


 साइबर ठगों ने युवती की फर्जी फेसबुक मैसेंजर की आईडी बनाकर उस पर अश्लील फोटो पोस्ट कर दिए। इसके बाद इन फोटो को पीड़िता परिचितों को भेजने ब्लैकमेल किया और रुपये मांगे। शिकायत पर शहर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।



शहर कोतवाली रितेश साह ने बताया कि थाना क्षेत्र की युवती ने साइबर थाने तहरीर दी। वह काफी दिनों से फेसबुक चलाती है। पिछले दिनों उसके नाम से एक और आईडी बनाई गई। मैसेंजर पर बनाई गई आईडी पर अश्लील फोटो भेजकर चैट की गई। इससे उसके मित्रों को भी पता चला तो उसे शर्मिंदगी झेलनी पड़ी। बीते दिनों आईडी बनाने वाले का मैसेज आया कि वह यह सब फोटो उसके परिजनों को भेज देगा। इसकी एवज में उसे रुपये चाहिए। युवती समझ गई कि उसके साथ ठगों ने यह कारनामा किया है। उसने तहरीर दी। जिस पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

Source

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
Share on WhatsApp