उत्तराखंड : सीएम तीरथ सिंह रावत आज उत्तरकाशी में, कहा - अब सीएचसी में भी लगाए जाएंगे ऑक्सीजन प्लांट

Ankit Mamgain

सीएम तीरथ सिंह रावत
सीएम तीरथ सिंह रावत 

 शनिवार को उत्तरकाशी पहुंचे सीएम तीरथ सिंह रावत ने जिला अस्पताल में नवनिर्मित ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का लोकार्पण किया। पीपीई किट पहनकर सीएम ने जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में मरीजों का हालचाल जाना। उन्होंने कहा कि अब सीएचसी में भी ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जाएंगे। 



दो दिवसीय दौरे पर उत्तरकाशी पहुंचे सीएम तीरथ सिंह रावत सबसे पहले जीएमवीएन बड़कोट में बनाए गए कोविड केयर सेंटर पहुंचे और व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने बड़कोट सीएचसी में अल्ट्रासाउंड मशीन देने का आश्वासन दिया। इसके बाद सीएचसी नौगांव का निरीक्षण किया।



अपराह्न करीब सवा तीन बजे जिला अस्पताल उत्तरकाशी पहुंचकर सीएम रावत ने नवनिर्मित ऑक्सजीन प्लांट का लोकार्पण किया। सीएम ने कहा कि गंगोत्री विधायक स्व. गोपाल रावत ने क्षेत्र के लिए जो भी घोषणाएं की थी, वह पूरी की जाएंगी। इस मौके पर कोविड प्रभारी राज्यमंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, डीएम मयूर दीक्षित, सीएमओ डा. डीपी जोशी, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश चौहान, डा. स्वराज विद्वान, डा. निधि रावत, एसडीएम देवेंद्र नेगी, आकाश जोशी, बड़कोट चतर सिंह चौहान, सीओ अनुज आर्य आदि मौजूद रहे। 


52 करोड़ की 26 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

सीएम ने करीब 52 करोड़ 37 लाख की 26 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। जिसमें 17 करोड़ 41 लाख की 12 योजनाओं का लोकार्पण व 34 करोड़ 46 लख की 14 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।


इन योजनाओं में 3.20 करोड़ की लागत से विभिन्न मोटर मार्गों का डामरीकरण, ज्ञानसू उपला बस्ती बस्ती मोटर मार्ग निर्माण, भराणगां-उपरीकाट मोटरमार्ग निर्माण, नाकुरी सिंगोट मोटरमार्ग चौड़ीकरण आदि का लोकार्पण व 4.64 करोड़ लागत से जामक से बयाणा मार्ग निर्माण व 5.65 करोड़ से नाकुरी कुंसी मांगलीसेरा बरसाली मोटर मार्ग आदि के स्टेज टू के कार्य आदि प्रस्तावित किए गए हैं। 


चीनी कभी नहीं मिली जब से देश आजाद हुआ...

सीएम तीरथ सिंह रावत का लोनिवि गेस्ट हाउस में कोरोना महामारी में खाद्यान्न वितरण पर दिया एक बयान सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। इसमें सीएम कह रहे हैं कि खाद्यान्न से कहूं मैं तो पिछली बार नौ महीना दिया था कोविड में। तीन महीने का कोटा इस समय दिया। पिछली बार साढ़े सात किलो मिलता था। इस बार हमने बीस किलो कर दिया और चीनी कभी नहीं मिली, जब से देश आजाद हुआ, किसी भी दुख में, कष्ट में, आपदा में। हम चीनी भी तीन महीना दे रहे हैं। कल ही कैबिनेट में हमने पास किया।

Source

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
Share on WhatsApp