उत्तराखंड: अवैध तरीके से भारत आने वाली अमेरिकी नागरिक फरीदा मलिक अल्मोड़ा जेल से रिहा

Ankit Mamgain

फरीदा मलिक
फरीदा मलिक

 अवैध तरीके से नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश करने के जुर्म में सजा काट रही पाक मूल की अमेरिकी नागरिक फरीदा मलिक को जेल से रिहा कर दिया गया है। शुक्रवार को बनबसा पुलिस उसे लेने अल्मोड़ा जेल पहुंची। दो दिन बाद उसे वैधानिक कार्रवाई के बाद दिल्ली से अमेरिका भेज दिया जाएगा।



बनबसा इमिग्रेशन चैकपोस्ट पर 12 जुलाई 2019 को नेपाल से गलत तरीके से भारत में प्रवेश करने के जुर्म में पाक मूल की अमेरिकी नागरिक फरीदा मलिक को पकड़ा गया था। वह काठमांडू से नेपाली यात्री बस में सवार होकर बनबसा के रास्ते दिल्ली जाने का प्रयास कर रही थी।



इमिग्रेशन चैकपोस्ट पर पता चला कि उसके नाम का पासपोर्ट तो बना था किंतु पासपोर्ट पर भारत का वीजा नहीं था। इमिग्रेशन चैकपोस्ट अधिकारी इंद्र सिंह ने बताया कि वीजा के बगैर नेपाल से भारत में प्रवेश करने के जुर्म में उसे बनबसा पुलिस के सुपुर्द किया गया था।


उत्तराखंड में कोरोना: दो हजार से कम हुए संक्रमित मामले, 52 मरीजों की मौत, सात हजार से ज्यादा हुए ठीक


पुलिस ने फरीदा के खिलाफ तीन पासपोर्ट होने और 14 विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया था। उसे जेल भेज दिया गया था। कुछ समय पहले न्यायालय ने उसे जमानत पर छोड़ दिया था। तारीखों पर उपस्थित न होने पर न्यायालय ने उसका वारंट भी निकाला था। बाद में उसे गिरफ्तार कर फिर जेल भेज दिया था।


सीओ अविनाश वर्मा ने बताया कि सजा पूरी होने के बाद शुक्रवार को उसे रिहाई मिल गई। शारदा बैराज चौकी प्रभारी एसआई गोविंद बिष्ट ने बताया कि उक्त महिला को रिहा कर दिया गया है।


शनिवार को उसका मेडिकल परीक्षण किया जाएगा, जिसके बाद उसे दिल्ली ले जाया जाएगा। इमिग्रेशन चैकपोस्ट अधिकारी इंद्र सिंह ने बताया कि उक्त महिला को दो दिन बाद वैधानिक उद्वासन कार्रवाई (डेपुटेशन) के बाद दिल्ली से हवाई मार्ग से उसे अमेरिका के लिए रवाना कर दिया जाएगा। 

Source

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
Share on WhatsApp