उत्तराखंड: खेल और कंप्यूटर फीस लेने वाले स्कूलों के खिलाफ होगी कार्रवाई, जांच के आदेश 

Ankit Mamgain

रुपये(प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : pixabay
रुपये(प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : pixabay

 उत्तराखंड में शिक्षा महानिदेशक विनय शंकर पांडेय ने खेल और कंप्यूटर फीस लेने वाले स्कूलों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। समस्त मुख्य शिक्षा अधिकारियों को जारी निर्देश में उन्होंने कहा कि शासन ने ऑनलाइन पढ़ा रहे स्कूलों को ट्यूशन फीस के अलावा अन्य कोई फीस न लेने के आदेश दिए हैं, लेकिन कुछ निजी स्कूल आदेश की अनदेखी कर रहे हैं। ऐसे स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट महानिदेशालय को भेजी जाए। 



उत्तराखंड में कोरोना: 24 घंटे में 8731 मरीज हुए ठीक, 3626 नए संक्रमित मिले, 70 मरीजों की मौत


शिक्षा महानिदेशक की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि संज्ञान में आया है कि कुछ निजी स्कूलों ने खेल और कंप्यूटर फीस को भी ट्यूशन फीस में शामिल कर  लिया है। ऐसा कर इन स्कूलों की ओर से ट्यूशन फीस में वृद्धि कर दी गई है।


जो शासन और शिक्षा महानिदेशालय की ओर से जारी निर्देशों का उल्लंघन है। ऐसे स्कूलों के खिलाफ तत्काल जांच कर कार्रवाई की जाए और कार्रवाई से महानिदेशालय को भी अवगत कराया जाए।


इसके अलावा फीस में देरी की वजह से किसी बच्चे को स्कूल से बाहर नहीं किया जाएगा। वहीं सरकारी और अर्द्धसरकारी कर्मचारियों को तय समय पर फीस जमा करनी होगी। 


शासनादेश के बाद भी निजी स्कूलों की मनमानी

प्रदेश में ऑनलाइन पढ़ा रहे निजी स्कूलों की फीस को लेकर मनमानी जारी है। अभिभावकों के मुताबिक शासन की ओर से इन स्कूलों को कई बार इस संबंध में आदेश जारी किए जा चुके हैं। इसके बाद भी स्कूल मनमानी फीस वसूल रहे हैं। कोविड की वजह से स्कूल बंद होने के बावजूद निजी स्कूल खेल और कंप्यूटर फीस की मांग कर रहे हैं। स्कूलों के दबाव में कई अभिभावक खेल और कंप्यूटर फीस जमा भी कर चुके हैं। 

Source

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
Share on WhatsApp