गंगोत्री विधानसभा विधायक (MLA) गोपाल रावत का निधन - UTTARKASHI NEWS

Editorial Staff

गंगोत्री विधानसभा विधायक (MLA) गोपाल रावत का निधन - UTTARKASHI NEWS
माननीय गंगोत्री विधायक श्री गोपाल सिंह रावत | File Photo

माननीय गंगोत्री विधायक श्री गोपाल सिंह रावत का कैंसर की बीमारी से बहुत समय तक झूझने के बाद देहरादून के गोविंद अस्पताल में निधन हो गया है। श्री गोपाल सिंह रावत के निधन से प्रदेश भाजपा में शोक की लहर छा गई है।

माननीय विधायक गोपाल रावत पिछले लंबे समय से ब्लड कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। अपना इलाज के लिए मुंबई भी गए थे। वो बीते दिसम्बर महीने से कैंसर से जूझ रहे थे। अन्ततः उन्होंने  देहरादून के गोविन्द अस्पताल में अंतिम सांस ली।

 उनके आकस्मिक निधन पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने गहरा शोक जताया है। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने गंगोत्री विधायक के निधन को उत्तराखंड के लिए अपूर्णीय क्षति बताया है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज हमने राजनीति एवं समाज की सेवा में अग्रणी रहने वाले एक धरोहर को खो दिया है। 

आपको बता दें कि गोपाल सिंह रावत गंगोत्री विधानसभा सीट से दो बार के विधायक रह चुके हैं। प्रदेश के बड़े नेताओं ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है तथा शोक संतप्त परिवारजनों को इस दु:ख की इस घड़ी में धैर्य प्रदान करने की कामना की है।


22  अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

देहरादून: नासिक जैसी घटना टली, ऑक्सीजन लाइन पर लोड बढ़ने से अटकीं 100 से ज्यादा मरीजों की सांसें

उत्तराखंड के 8 जिलों के 106 इलाकों में पूर्ण लॉकडाउन, अब सावधानी ही बचाव…देहरादून महामारी

कोरोना का असर: केदारनाथ समेत पर्यटक स्थलों से जुड़ी 10 लाख से अधिक की बुकिंग रद्द 

देहरादून: अब एक क्लिक पर मिलेगी अस्पतालों में खाली बेड, ऑक्सीजन और दवा की जानकारी  

उत्तराखंड : आज पूरे प्रदेश में रहेगा कर्फ्यू, दून में हफ्ते में दो दिन का लॉकडाउन 

उत्तराखंड में कोरोना: देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल में 30 अप्रैल तक स्कूल बंद 

उत्तराखंड में कोरोना: सोमवार को 2160 नए संक्रमित मिले, 24 मरीजों की हुई मौत 

उत्तराखंड: चीन सीमा से लगे चिन्यालीसौड़ में एमआई-17 और अपाचे के बाद अब उतरेगा वायुसेना का हरक्यूलिस विमान 


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
Share on WhatsApp