उत्तराखंड: 24 घंटे में रिकॉर्ड 108 मरीजों की मौत, 6054 नए संक्रमित मिले, एक्टिव केस 45 हजार पार

Ankit Mamgain

कोरोना संक्रमित
कोरोना संक्रमित 

 उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना संक्रमण ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। प्रदेश में पहली बार 24 घंटे के अंदर 6054 नए संक्रमित मरीज आए हैं। वहीं, 108 मरीजों की मौत हुई है। साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 45 हजार पार हो गई है। आज 3485 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। प्रदेश में अब तक 1 लाख 68 हजार 616 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 1 लाख 17 हजार 221 मरीज स्वस्थ हुए हैं।



देहरादून: मसूरी और विकासनगर समेत चार जगहों पर लगा कोरोना कर्फ्यू, खुलेंगी केवल जरूरी चीजों की दुकानें



स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को 36384 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि देहरादून जिले में सबसे अधिक 2329 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, हरिद्वार जिले में 1178, नैनीताल में 665, ऊधमसिंह नगर में 849, पौड़ी में 174, टिहरी में 109, रुद्रप्रयाग में 22, पिथौरागढ़ में 51, उत्तरकाशी में 81, अल्मोड़ा में 140, चमोली में 175, बागेश्वर में 128 और चंपावत में 153 संक्रमित मिले।


उत्तराखंड में कोरोना : देहरादून में लोगों के काम नहीं आए ऑक्सीजन एजेंसियों के नंबर


वहीं, प्रदेश में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या 213 हो गई है। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 45383 पहुंच गई है। वहीं, अब तक 2417 मरीजों की मौत हो चुकी है।

प्रदेश में अब तक की जिलावार स्थिति

जिला संक्रमित सक्रिय मरीज मौतें

अल्मोड़ा 4808 917 32

बागेश्वर 2060 483 18

चमोली 4671 932 22

चंपावत 3108 1200 12

देहरादून 57934 16397 1352

हरिद्वार 30433 10909 241

नैनीताल 20868 5462 371

पौड़ी 8336 2150 85

पिथौरागढ़ 4108 583 53

रुद्रप्रयाग 2998 505 17

टिहरी 6523 1406 21

ऊधमसिंह नगर 17872 3646 172

उत्तरकाशी 4897 793 21

कुल- 168616 45383 2417

विधायक देशराज कर्णवाल एक बार फिर संक्रमित

झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल एक बार फिर कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। साथ ही संपर्क में आए लोगों से आइसोलेट होने और कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है। 


गौरतलब है कि झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल करीब आठ माह पूर्व भी कोरोना संक्रमित हो गए थे। अब उनकी रिपोर्ट दूसरी बार पॉजिटिव आई है। सीएमएस डॉ. संजय कंसल ने इसकी पुष्टि की है। विधायक ने करीब एक सप्ताह पहले कोरोना टेस्ट कराया था।


पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उनसे मिलने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। विधायक एक सप्ताह में कई कार्यक्रमों में लोगों से मिल चुके हैं। विधायक ने लोगों से टेस्ट कराने और खुद को आइसोलेट किए जाने की अपील की है।

एसबीआई जोहड़ी शाखा का पूरा स्टाफ संक्रमित

देहरादून में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की जोहड़ी गांव शाखा के सभी कर्मचारी संक्रमित हो गए हैं। इससे बीते तीन दिनों से शाखा में कामकाज ठप है। ऐसे में खाताधारकों को नजदीकी बैंक शाखा से सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसके अलावा शहर की एसबीआई, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक की कई शाखाओं के कर्मचारी भी पॉजिटिव हैं। 


जोहड़ी गांव की एसबीआई शाखा में पूरा स्टाफ कोरोना संक्रमित होने से तीन दिनों से कामकाज ठप है। तीनों दिन शाखा को सैनिटाइज किया गया। एसबीआई के उप महाप्रबंधक बीएल सैनी ने बताया कि जोहड़ी गांव वाली शाखा के खाताधारकों को जाखन और मालसी की शाखा से बैंकिंग सेवा उपलब्ध कराई जा रही हैं। शाखा को तीन दिन सैनिटाइज किया गया है। जल्द ही शाखा खोल दी जाएगी।


उन्होंने बताया कि बैंक की विभिन्न शाखाओं में बैंककर्मी पॉजिटिव निकल रहे हैं। उन्होंने लोगों से संकट के इस समय में बैंक आने की बजाय डिजिटल सेवाओं का प्रयोग करने की अपील की है। वहीं पीएनबी के एलडीएम सीएस मर्तोलिया ने बताया कि बीते कुछ दिनों से बैंकों में कम लोग आ रहे हैं। हालांकि बैंक में सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए गए हैं। उत्तराखंड ग्रामीण बैंक अधिकारी संगठन के महासचिव भुवनेंद्र बिष्ट ने कहा कि अपनी सुरक्षा को लेकर खाताधारक सचेत हुए हैं। इससे लोग बैंकों में कम आ रहे हैं।

Source

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
Share on WhatsApp