सहकारी बैंक और महाविद्यालय खोलने की मांग - Uttarkashi News

Editorial Staff
सहकारी बैंक और महाविद्यालय खोलने की मांग - Uttarkashi News


भटवाड़ी की ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत एवं भाजपा नेता जगमोहन रावत ने देहरादून में सहकारिता एवं उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डा. धन सिंह रावत से मुलाकात कर हर्षिल में सहकारी बैंक की शाखा व भटवाड़ी विकासखंड में महाविद्यालय खोलने की मांग की।


प्रमुख ने बताया कि हर्षिल क्षेत्र सेब एवं राजमा उत्पादन के साथ ही पर्यटन के क्षेत्र में भी अग्रणी है। यहां वर्षभर पर्यटकों की आवाजाही रहती है। यहां बैंकिंग सुविधा के अभाव में लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने हर्षिल में सहकारी बैंक की शाखा खोलने की मांग की। सहकारिता एवं उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने इन मांगों को न्यायोचित बताते हुए कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

Source>>

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
Share on WhatsApp