Olympics: पीवी सिंधु ने कांस्य पदक जीतकर बनाया इतिहास, करीना कपूर-तापसी पन्नू सहित अन्य ने दी बधाई

Editorial Staff

Olympics: पीवी सिंधु ने कांस्य पदक जीतकर बनाया इतिहास, करीना कपूर-तापसी पन्नू सहित अन्य ने दी बधाई

Olympics: टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए रविवार का दिन बेहद खास रहा। स्टार शटलर पीवी सिंधु ने चीन की बिंग जिआओ को हराकर बैडमिंटन महिला सिंगल मुकाबले में कांस्य पदक जीता। इससे पहले रियो ओलंपिक में पीवी सिंधु ने सिल्वर मेडल जीता था। ओलंपिक में दो मेडल जीतने वालीं वह पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं। कांस्य पदक जीतने के बाद देशभर से सिंधु को जीत की बधाइयां मिल रही हैं। तापसी पन्नू से लेकर करीना कपूर तक ने उन पर गर्व जताया है।


सितारों ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

तापसी पन्नू ने ट्विटर पर लिखा- ‘हमारी लड़की कांस्य घर ला रही है। उसने कर दिया। एक रंग एक समय पर। कमऑन चैम्प पीवी सिंधु। ये सेलिब्रेशन का समय है। आपको सेलिब्रेट करते हैं।'

 अभिषेक बच्चन लिखते हैं कि ‘बधाई पीवी सिंधु, कांस्य जीतने के लिए और पहली भारतीय महिला बनने के लिए जिसने दो बार ओलम्पिक मेडल जीता। आपने भारत को गर्व प्रदान किया।‘

दीया मिर्जा ट्वीट करती हैं कि आप एक गोल्ड गर्ल हैं पीवी सिंधु। बधाई। भारत को आप पर गर्व है। 


 

कंगना रनौत ने पीवी सिंधु की तस्वीर के साथ लिखा- ‘बधाई लीजेंड, भारत के लिए मेडल जीतने और चीन की धुलाई करने के लिए।‘

कंगना रनौत ने पीवी सिंधु की तस्वीर के साथ लिखा- ‘बधाई लीजेंड,


करीना कपूर और सारा अली खान ने भी पीवी सिंधु को बधाई दी है।  

करीना कपूर और सारा अली खान ने भी पीवी सिंधु को बधाई दी है।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
Share on WhatsApp