India 'A' Selection Camp : सीएयू ने पूर्व कोच कोटक की मौजूदगी शिविर का किया आयोजन

India 'A' Selection Camp : सीएयू ने पूर्व कोच कोटक की मौजूदगी शिविर का किया आयोजन
सीएयू तथा पूर्व कोच सितांशु कोटक 

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (CAU) ने भारत ए (INDIA 'A' ) के पूर्व कोच और घरेलू दिग्गज सितांशु कोटक के मार्गदर्शन में क्रिकेटरों के लिए 10 दिवसीय शिविर का आयोजन किया है।

कोचिंग क्लिनिक 25 जुलाई को शुरू हुआ और 3 अगस्त तक चलेगा। कोटक सौराष्ट्र के अनुभवी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 130 प्रथम श्रेणी खेलों में टीम का प्रतिनिधित्व किया है।

पुरुष और महिला सीनियर टीम, अंडर-19 और अंडर-23 स्तर के क्रिकेटर शिविर का हिस्सा हैं।

सीएयू (CAU) ने कहा, "हम इसे अप्रैल में आयोजित करना चाहते थे, लेकिन लॉकडाउन के कारण ऐसा नहीं हो सका। सचिव माहिम वर्मा ने कहा "सितांशु कोटक के तीन सत्र क्रिकेटरों के साथ शुरू होंगे। इस शिविर के बाद, वह कुछ महीनों के बाद समीक्षा के लिए वापस आएंगे।" 

सीएयू (CAU) लंबी अवधि के सलाहकार की भूमिका के लिए कोटक को नियुक्त करने पर विचार कर रहा है। घरेलू सत्र की शुरुआत 21 सितंबर से महिला सीनियर एक दिवसीय प्रतियोगिता से होगी।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url