मेडिकल बिल पास कराने को वरिष्ठ सहायक मांग रहा था दो हजार रुपये, विजिलेंस ने छापा मार पकड़ा रंगे हाथ

Ankit Mamgain


 देहरादून से आई विजिलेंस टीम ने जिला चिकित्सालय में तैनात वरिष्ठ सहायक को एक पुलिसकर्मी के मेडिकल बिल को पास करने के नाम पर दो हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। टीम आरोपी को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। अब विजिलेंस टीम आरोपी से पूछताछ कर उन अधिकारियों का पता लगाएगी जो रिश्वत के इस खेल में आरोपी के साथ शामिल थे। देहरादून इकाई की विजिलेंस टीम प्रमुख श्वेता चौबे को एक पुलिसकर्मी ने शिकायत की थी कि हरिद्वार स्वास्थ्य विभाग में तैनात वरिष्ठ सहायक संजीव जोशी उससे 17 हजार का मेडिकल बिल पास करने के नाम पर 2 हजार की रिश्वत मांग रहा है। पैसा न देने के कारण उसने बीते कई दिनों से बिल को अटकाया हुआ है।


शिकायत के बाद देहरादून से आई विजिलेंस टीम ने पीड़ित को रिश्वत लेकर आरोपी के पास भेजा। जैसे ही आरोपी ने केमिकल लगे नोट पकड़े टीम ने उसे रंगे हाथों धर दबोचा। इस कार्रवाई में बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। आरोपी वरिष्ठ सहायक मुख्य रूप से पौड़ी में तैनात है। लेकिन पिछले काफी समय से हरिद्वार में ही अटैच किया गया था। बताया जा रहा है कि सरकारी विभाग का कोई भी मेडिकल बिल बिना इसकी संस्तुति के पास नहीं हो सकता है। जिसका फायदा यह जमकर उठा रहा था। आरोप है कि किसी भी कर्मचारी का मेडिकल बिल यह बिना पैसा लिए पास नहीं करता था चाहे वह स्वास्थ्य विभाग का ही कर्मचारी क्यों न हो।


बिल पास कराने को मांगे रुपये, विजिलेंस ने छापा मार पकड़ा रंगे हाथ

विजिलेंस सूत्र बताते हैं कि पीड़ित ने बिल पास न करने की शिकायत पहले स्वास्थ्य विभाग के कुछ अधिकारियों से भी की थी लेकिन किसी ने आरोपी के खिलाफ न तो कारवाई की और न ही बिल पास करवाया। जिसके बाद पीड़ित पुलिसकर्मी ने इसकी शिकायत विजिलेंस से की। गिरफ्तारी के बाद अब विजिलेंस टीम कर्मचारी से उन लोगों का नाम पता करने में लग गयी है जिनका इसे संरक्षण प्राप्त था। विजिलेंस टीम में मुख्य रूप से सीओ एसएस सामंत, निरीक्षक मनोज रावत, तुषार बोरा सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे।


आरोपी का घर भी खंगाला: जिला चिकित्सालय में आरोपी को रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़े जाने के बाद विजिलेंस टीम जगजीतपुर कनखल स्थित आरोपी के घर भी पहुंची, जहां टीम ने करीब 2 घंटे घर को खंगालने के बाद वहां से भी कुछ नगदी व दस्तावेज कब्जे में लिए हैं।



इन धाराओं में दर्ज किया गया मुकदमा:रिश्वत लेते गिरफ्तार हुए स्वास्थ्य कर्मी के खिलाफ थाना सतर्कता सेक्टर देहरादून में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 संशोधित 2018 के अधीन मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई है।


विभाग में मचा हड़कंप:विभाग के एक कर्मचारी के खुलेआम रिश्वत लेते पकड़े जाने के बाद जिले के स्वास्थ्य विभाग में ऊपरी स्तर पर बैठे अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। चूंकि ऐसा नहीं हो सकता कि विभाग में निचले स्तर पर बैठा एक अधिकारी खुलेआम रिश्वत ले रहा हो और ऊपर बैठे अधिकारियों को इसकी भनक न हो।


वरिष्ठ सहायक को मेडिकल रिम्बर्समेंट का काम दिया हुआ था। एक साल से यह जिला चिकित्सालय में तैनात था। पैसा मांगने की कोई शिकायत मेरे पास नहीं आयी। हां एक दो बार लोगों के काम न करने की शिकायत जरूर आयी थी पर कहने पर उसने कर दिया था।

डॉ. राजेश गुप्ता, सीएमएस, जिला चिकित्सालय



रिश्वत मांगने की शिकायत विभाग को मिली थी जिसके बाद एक स्वास्थ्य कर्मचारी को मेडिकल बिल पास कराने के नाम पर 2 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया है। इस मामले में आरोपी से गहन पूछताछ के साथ जांच शुरू कर दी गयी है।

श्वेता चौबे, पुलिस अधीक्षक, सतर्कता, देहरादून

Source

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
Share on WhatsApp