दून वॉलिंटियर्स व मृत्युंजय फाउंडेशन की एक अनूठी पहल, साथ मिलकर प्रदान की उत्तरकाशी के गाँवों में राहत सेवा।

 

Medicine kit
Medicine kit

इस समय में जहाँ एक ओर सभी तपके के लोग इस भयावाह महामारी से जूझ रहे हैं । वहीं दूसरी ओर कुछ युवाओं द्वारा एक अनूठी पहल देखी गई है। बीते  रविवार को दून वॉलिंटियर्स ने मृत्युंजय फाउंडेशन के साथ मिलकर उत्तरकाशी के उन ग्रामीण इलाकों तक राहत सामग्री पहुँचाई गई जो गाँव कन्टेनमेंट ज़ोन के अंदर आते हैं। स्वयंसेवकों द्वारा पी पी इ किट पहन ग्राम मल्ली और तल्ली में ग्रामीणों का हाल  पूछा तो गाँवों में ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर समेत कुछ दवाइयाँ  भी प्रदान की गई । 

वहीं  दूसरी ओर रविवार को  बगसी , और कबगाडी गाँव में आशा कार्यकर्ती  को जरूरतमंद दवाईयां तथा ऑक्सीमीटर प्रदान किये गए और वहीं दूसरी ओर  मृत्युंजय फाउंडेशन के स्वयंसेवकों द्वारा  बगसी , तिलोथ , मांडो गाँव में जरूरतमंदों को राशन भी दिया गया।

मौके में दून वॉलिंटियर्स के पार्थ जोशी , हिमालया रमोला , गौरव आनंद, शुभम शर्मा, अभिमन्यु, अक्षत तलवार, हिमांशु सैनी और मृत्यंजय फाउंडेशन से अक्षत बहुगुणा और अंकित ममगाईं मौजूद रहे ।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url