उत्तराखंड: हरिद्वार से ज्यादा देहरादून जिला बना कोरोना का हॉट स्पॉट, दून स्कूल कंटेनमेंट जोन घोषित

फोटो :
फोटो :

 कुंभ में भीड़ और जांचें अधिक होने के बाद भी हरिद्वार में संक्रमण दर कम है। वहीं, मंगलवार को देहरादून जिले में 11.22 प्रतिशत कोरोना संक्रमण की दर रही। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में देहरादून जिला हॉट स्पॉट बनता जा रहा है। हरिद्वार जिले की तुलना में देहरादून जिले में सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण दर सबसे ज्यादा है।



जबकि हरिद्वार में कुंभ मेले में उमड़ रही भीड़ और सैंपल जांच अधिक होने के बावजूद संक्रमितों के मिलने की दर कम है। वहीं, देश का प्रसिद्ध दून स्कूल  कंटेनमेंट जोन बन गया है। 12 कोरोना संक्रमित मिलने पर जिला प्रशासन ने यह कदम उठाया है। 



उत्तराखंड में कोरोना: मंगलवार को आए रिकॉर्ड 1925 संक्रमित, 13 की मौत, एक्टिव केस नौ हजार पार 


कोविड काल की शुरुआत में एक साल पहले देहरादून जिले में ही सबसे पहले कोरोना संक्रमण फैला था। अब कोरोना की दूसरी लहर भी देहरादून में खतरा साबित हो रही है। हरिद्वार जिले की तुलना में देहरादून जिले में कम सैंपलों की जांच हो रही है। जबकि संक्रमण दर हरिद्वार से 10 गुना अधिक है। मंगलवार को भी देहरादून जिले में 6904 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें 775 मरीज मिले। वहीं, हरिद्वार जिले में 31310 सैंपलों की जांच में 594 संक्रमित मिले।


सोशल डवलपमेंट फार कम्युनिटी फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप नौटियाल का कहना है कि देहरादून में लोगों को कोरोना जांच कराने में मुश्किल आ रही है। सरकार और स्वास्थ्य विभाग को कोरोना को काबू करने के लिए जांच की सुविधा बढ़ानी चाहिए। साथ ही टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है।

दून और हरिद्वार जिले में संक्रमण दर

दिन                देहरादून                 हरिद्वार

08 अप्रैल    6023 (3.72)    17207 (1.67)

09 अप्रैल    6053 (5.53)    20353 (1.13)

10 अप्रैल    6662 (8.84)    20451 (1.24)

11 अप्रैल    5670 (10.26)    19966 (1.93)

12 अप्रैल    5259 (10.53)    25406 (1.60)

13 अप्रैल    6904 (11.22)    31310 (1.89)


नोट- सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण दर प्रतिशत  में

Source









Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url