बच्चों में गंभीर कुपोषण का पता लगाने के लिए अभियान शुरू

बच्चों में गंभीर कुपोषण का पता लगाने के लिए अभियान शुरू

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने सभी राज्यों, केन्द्र शासित क्षेत्रों को पत्र लिख कर सभी मुख्य सचिवों को बच्चों में गंभीर कुपोषण (एसएएम) का पता लगाने और जरुरत  पड़ने पर उन्हें अस्पतालों और आयुष केन्द्रों में रेफर करने तथा इस पूरी प्रक्रिया को 31 जनवरी तक पूरी करने को कहा है। 

मंत्रालय ने कहा,'' राज्य एसएएम बच्चों का पता लगाने के लिए एक अभियान शुरू करेगा और जरूरत पड़ने पर उन्हें अस्पतालों और आयुष केन्द्रों को रेफर करेगा। राज्य यह काम जिला पोषण समिति द्वारा स्वीकृत कार्य योजना के अनुरूप करेंगे। यह पूरी कवायद 31 जनवरी 2021 तक पूरी की जानी है। 

मंत्रालय ने दिशा-निर्देश साझा किए और यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर दिया कि पूरक पोषण कार्यक्रम लाभार्थियों तक तय समय-सीमा में पहुंचे। मंत्रालय ने सभी राज्यों को अनिवार्य रूप से 'पोषण ट्रैकर को लागू करने के लिए कहा है।

 {getButton} $text={Source} $icon={link} $color={Hex Colour}

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url